कांग्रेस्
के एहसान फरामोश मुख्य मंत्री
- अब
अभी
हाल मे ही उत्तर प्रदेश और
उत्तराखंड के मुख्य मंत्री
रहे और इन्दिरा जी के मंत्रिमंडल
के केन्द्रीय मंत्री नारायण
दत्त तिवारी ने पचास वर्षो
की अपनी प्रजा समाजवादी पार्टी
से शुरू होकर कांग्रेस की
राजनीतिक यात्रा मे उस समय
कलंक लगा लिया जब वे अपने अदालत
से घोषित पुत्र शेखर के लिए
बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय
मे अमितशाह से मिलकर उसे पार्टी
मे शामिल करा दिया |
अभी
28
जनवरी
को कर्नाटका के दो बार मुख्य
मंत्री रहे और केंद्र मे भी
मंत्री रहे एस एम कृष्ण ने दल
की प्राथमिक म्सदस्यता से
इस्तीफा पार्टी आद्यकश सोनिया
गांधी को भेज दिया है |
रविवार
को वे प्रैस कोन्फ़्रेंके कर
के बताएँगे की उनका मोहभंग
क्यो हुआ |
परंतु
वे इसका ज़िक्र बिलकुल नहीं
करेंगे की पार्टी ने उन्हे
कितना सम्मान दिया |
उनके
बाद नंबर आता है उत्तर प्रदेश
के मुख्य मंत्री हेमवती नन्दन
बहुगुणा के पुत्र शेखर बहुगुणा
का |
जिनहोने
पार्टी हाइ कमान से अनबन होने
पर कांग्रेस् से इस्तीफा देकर
साथियो सहित भारतीय जनता
पार्टी मे आमद डाल दी |
उसके
कुछ दिनो बाद ही उत्तर प्रदेश
की काँग्रेस अध्यक्ष रीता
बहुगुणा ने भी पार्टी से रवानगी
डाल दी और भगवे की साया मे चली
गयी जिसे वे हमेशा गाली देती
रही इस से यह साबित हो रहा है
की अब राजनीतिक दलो के सिधान्त
पत्र और उनके घोषणा भी महज एक
खानपुरी ही है |
वे
No comments:
Post a Comment