Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Jul 22, 2021

 

हैं | वैसे भी पुरानी कहावत हैं "”हिलले रोज़ी बहाने मौत "” जिसका अर्थ हैं की रोजी मिलने का कोई ना कोई मौका होता हैं , और जाने वाले के लिए कोई न कोई बहाना या कारण होता हैं | यही कोरोना के रोगियो की मौत के बारे में भी हैं , दिल्ली के बत्रा अस्पताल के डाक्टर ने चैनल को बताया की "”ऑक्सीज़न की कमी से दिल का धड़कना बंद हो जाता हैं – इसलिए वह हार्ट फेल से हुई मौत में गिना जाता हैं | जैसे कुपोषण से हुई मौतों को सरकार दस्त से हुई मौत बताती हैं | “” इसीलिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश तथा गुजरात आदि की सरकारो ने अस्पतालो को निर्देश दिया था की की कोरोना मरीजो की मौत के सर्टिफिकेट में कोरोना को कारण नहीं लिखा जाये | अनेक अस्पतालो ने तो मौत का कारण का कालम ही खाली छोड़ दिया |