Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Apr 10, 2014

चुनाव प्रचार के दौरान कहे गए कुछ दिलचस्प बयान और असंभव कथन


चुनाव प्रचार के दौरान कहे गए कुछ दिलचस्प बयान और असंभव कथन !


चुनाव प्रचार की गर्मी मे अक्सर नेता बहुत कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसको अगर धरातल की सच्चाई पर परखा जाये तो
वे निहायत मिथ्या लगते हैं | यह सही है की सभी नेता अपने - अपने दल की ओर से सत्ता के बाद की जो तस्वीर पेश करते है वह
अतिशयोक्ति और विशेषणो का अंबार लगा देते है | जो अनेक मानो मे यथार्थ से बहुत दूर होता है|कुछ ऐसे ही बयान और कथन यहा
प्रस्तुत है , जो यह स्पष्ट करेगा की वे ''सत्य'''से कितने दूर होते है जब वे मंच पर होते है| कुछ लोग तो मर्यादा की सीमा भी पार
कर जाते हैं | योग शिक्षक राम देव ने उत्तर प्रदेश की एक सभा मे "'सोनिया देश की लुटेरी बहू है और जवाहर लाल नेहरू देश के
खलनायक है" अब इस बयान को मान हानि ही मानना होगा |क्योंकि इस बयान द्वारा एक ओर एक महिला का अपमान किया गया है ,
दूसरी ओर देश के दिवंगत प्रधान मंत्री का अपमान किया है| परंतु वे तो चुनाव प्रचार कर रहे थे !

छतरपुर मे भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा की """ काँग्रेस ने साठ साल तक देश मे सरकार
चलायी है --शासन नहीं किया हैं ? अब इसका क्या अर्थ है आखिर शासन तो सरकार ही चलाती हैं , कोई अन्य नहीं | पर बात चुनावी
मंच से की गयी थी |मुख्यमंत्री शिव राज सिंह ने एक सभा मे कहा की काँग्रेस ने देश की ''अस्मिता' को बेच दिया हैं | अब इसका क्या
अर्थ निकाला जाये ??आखिर कर देश की अस्मिता किन तत्वो मे होती है ? जिसके कारण अस्मिता बनती है ? यह कथन अनुतरित है |
काँग्रेस ने देश को साठ सालो मे देश को ""तबाह""कर दिया हैं ? अब तबाह की परिभाषा क्या होगी ? मंहगाई वृद्धि हुई --परंतु
साइकल से आज बड़ी बड़ी कारो का काफिला जो सदको पर दिखाई पड़ता हैं क्या वह विकास नहीं हैं ?खाद्यान्न उपज मे वृद्धि देश मे
औद्योगिक सामानो का उत्पादन कितना बड़ा है यह किसी से छुपा नहीं हैं |
पर यह सब कुछ चलता है क्योंकि बात चुनाव की हैं |और इस मौसम मे सब कुछ चलता है |

एक नारा यह भी दिया गया है भाजपा जीतेगी तो देश जीतेगा , अर्थात अभी तक """देश हर चुनाव मे हारता रहा हैं '''क्योंकि
भारतीय जनता पार्टी तो जीती नहीं !