Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Oct 24, 2016

राजनीति और उद्योग के लिए अक्तूबर का काला सोमवार !

राजनीति और उद्योग के लिए अक्तूबर का काला सोमवार !

साल के अक्तूबर का चौथा सोमवार देश के लिए काला अध्याय सा बन गया है | इसकी धुरी तीन शहरो मे थी – लखनऊ - मुंबई और वाराणसी | उत्तर प्रदेश की राजधानी मे सत्तारूद दल -समाजवादी दल मे जिस प्रकार यादवी सघर्ष मे मुलायम सिंह - शिव पाल सिंह और मुख्य मंत्री अखिलेश सिंह के मध्य आरोप - प्रत्यारोप का लेन-देन हुआ उसे कोई भी सम्झौता रफ़फू नहीं कर सकता | सत्ता और संगठन की इस लड़ाई मे अगर किसी की प्रतिस्ठा और सामरथ्य को चुनौती मिली है तो वे है पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह |

दूसरी घटना मुंबई मे देश के सबसे बड़े औद्यगिक घराने "”टाटा "” के प्रधान कार्यकारी सायरस मिस्त्री का इस्तीफा,,तथा रतन टाटा का अन्तरिम अद्यक्ष बनाना | लिखे जाने तक यह नहीं साफ हो सका है की टाटा संस के बोर्ड ने उन्हे हटाया -अथवा उन्होने स्वयं त्यागपत्र दिया | कहा जा रहा है की ब्रिटेन मे जागुआर कंपनी को एक पाउंड मे बेचने के उनके फैसले से निवेशको मे अशंतोष था | यह भी कहा जा रहा है की इस घराने की मशहूर कंपनी टीसीएस मे हुए बदलाव से दूसरी कंपनियो इन्फोसिस का लाभांश मे व्रधी हुई | जबकि टीसी एस का लाभांश कम हुआ | अब कारण का खुलासा दो -चार डीनो मे होने की संभावना है | परंतु टाटा ग्रुप के लिए यह बहुत बड़ा झटका है , क्योंकि यह पहली बार हुआ है की किस ने अपनी आयु पूरी किए बिना विदाई ली| उम्मीद है की शेयर मार्केट मे इसका असर मंगलवार को दिखाई पड सकता है |

तीसरी घटना प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के महोबा और वाराणसी के एक दिनी दौरे से जुड़ी है| जैसा की उम्मीद थी की वे अब चुनावी मोड पर आ गए है | आशाओ के दिये जलाने की एक कोशिस उन्होने फिर की है --यह कह कर की वे उत्तर प्रदेश को "”उत्तम प्रदेश "” बनाने का वादा करते है | हालांकि उन्होने इसके लिए दस वर्ष का समय मांगा ! अब देश मे चुनाव विधान सभा का हो या लोक सभा का --- होता तो वह पाँच वर्ष के लिए ही होता है | याद रखने की बात है की कुछ ऐसा ही वादा उन्होने बिहार के चुनाव मे किया था |
मोदी जी की तर्ज़ पर ही मुख्य मंत्री शिवराज सिंह ने भी नौ साल मे पाँच इन्वेस्टर समिट की है | 23 अक्तूबर को इंदौर मे पाँचवी समिट के समापन के अवसर पर उद्योग पतियों को "”उम्मीद दिलाई "”'की फरवरी 2019 मे छठे निवेशक सम्मेलन की सदारत भी वे ही करेंगे | बस एक ही हक़ीक़त बताना भूल गए की 2018 मे मध्य प्रदेश के विधान सभा चुनाव होंगे | अब या तो उन्हे कोई ज्योतिष ने यह भविष्य वाणी की होगी अथवा चुनाव जीतने का कोई गुरु मंत्र उनके पास है | जिसके कारण वे उस समय की भी बात कर गए जिस के बारे मे कुछ कहा जाना अनिश्चित है | परंतु उनके आत्म विश्वास की तो कदर करनी ही होगी |