Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Jan 24, 2017

कटनी कांड मे आखिरकार मंत्री संजय पाठक से 500 करोड़ के हवाला कांड मे पूछताछ ईडी ने शुरू की पर पुलिस ने बरामद दस्तावेजो को देने मे हिला - हवाला किया
साल की शुरुआत कटनी के खनन फर्म एस आर मिनरल्स के लिए हॅप्पी न्यू ईयर ना होकर कुछ डरावनी साबित हुई | जब 7 जनवरी को हवाला के शक मे दो व्यक्तियों बर्मन और संजय तिवारी को बंदी बनाया गया | तब यह राज़ खुला की ठेला भर कर बरामद दस्तावेज़ वास्तव मे एस आर मिनरलस से संबन्धित है | जिनमे उनके द्वरा किए गए लेन-देन के वाउचर है जिनसे पता चलता है की काफी बड़ी मात्रा मे रुपये इधर से उधर किए गए है |

ज़िला पुलिस कप्तान गौरव तिवारी की इस कारवाई से घबड़ा कर संजय तिवारी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने की मंशा ज़हीर की | उसने बयान मे सरावगी बंधुओ का तथा मंत्री संजय पाठक का नाम उजागर किया | जब यह खबर बाहर आई तब सरकार मे हलचल मच गयी | मामला एक ऐसे मंत्री से जुड़ा था जो सत्तारूद पार्टी के लिए बहुत "”कीमती "” थे | आनन -फानन मे सरकार हरकत मे आई और पुलिस कप्तान गौरव तिवारी को ज़िले से चलता कर छिंदवाड़ा रवाना कर दिया और उनके स्थान पर शासन के प्रिय राजी पुलिस सेवा के शशि कान्त शुक्ल को तैनात कर दिया | जिनहे अपुष्ट खबरों के अनुसार की गयी पुलिस कारवाई को ढिलका करना था |

पुलिस अफसर के तबादले को लेकर कटनी मे जन आंदोलन शुरू हो गया - जिसको पुलिस के डंडे से काबू मे किया गाय | इस संबंध मे हाइ कोर्ट मे दायर याचिका को कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश राजेंद्र मेनन और अनुराग श्रीवास्तव की पीठ ने "” दुर्भावना से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया "” यह भी टिप्पणी की मंत्री को बदनाम करने के लिए यह वाद प्रस्तुत किया गया है |
परंतु इस फैसले के दूसरे ही दिन धनशोधन निरोधक अधिनियम के तहत 500 करोड़ के काले धन को एक्सिस बैंक के अधिकारियों से मिलकर ठिकाने लगाया है | इस प्राथमिकी के दर्ज़ करने के बाद मंत्री संजय पाठक से भी पूछ -ताछ की गयी |

अगर उच्च न्यायालय संजय तिवारी के कलाम बंद बयान को मँगवा कर देख लेती तब शायद साफ हो जाता की कैसे एक बीपीएल कार्ड धारी संजय तिवारी एस आर मिनरल्स का डाइरेक्टर हो गया | परंतु लगता है और बड़े मामलो की भांति ही इस केस को भी पुलिस दाखिल दफ्तर कर देगी | एका बार फिर नियम और कानून पराजित होगा |
बनना ट्रप का राष्ट्रपति और होना विरोध दुनिया भर मे --
महिलाओ का विरोध क्या रंग लाएगा ??

बीस जनवरी को पद की शपथ लेने के समय वाशिंगटन के कैपिटल हिल मे जितने ट्रम्प समर्थक एकत्रित हुए थे ----उसके दस गुना महिलाए चौबीस घंटे बाद उसी स्थान पर नारे लगा रही थी "”” ट्रम्प मेरा राष्ट्रपति नहीं है और ट्रम्प अमेरोका नहीं है "”” | किसी भी अन्य 44 पूर्ववर्ती राष्ट्रपतियों का ऐसा विरोध कभी नहीं हुआ | विरोध की यह लहर समूचे यूरोप मे फ़ेल गयी थी | ब्रिटेन मे हो अथवा फ्रांस या फिर जर्मनी या सिडनी मे हो – महिलाओ का ट्रम्प विरोध पूरी दुनिया मे एक '''रेकार्ड "” बन गया है | शायद ही कभी किसी अन्य उद्देस्य के लिए दुनिया भर मे इतना जन - समर्थन सड्को पर उमडा हो |

परंतु इस विलंबित आक्रोश का क्या फल होगा सकता है ? किसी को नहीं मालूम | इतना तो निश्चित है की डोनाल्ड ट्रम्प इस विश्वव्यापी आक्रोश से तनिक भी विचलित नहीं है | फिर क्या यह निस्वार्थ महिला सम्मान बचाओ प्रयास निष्फल हो गया ?? भले ही पचास राज्यो की आधी आबादी [महिलाए ] उन्हे नफरत की निगाह से देखती है --उन्हे एक स्त्री विरोधी और घटिया इंसान मानती है | पर इन सब समवेदनाओ से क्या हुआ अथवा क्या होगा --इसका कोई निश्चित उत्तर नहीं | ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के समय कहा था - उसकी शुरुआत भी उन्होने पहले दिन से करी ओबामा हेल्थ केयर को खतम करने का प्रशासनिक आदेश देकर | परंतु उनका यह आदेश भी निष्फल होगा जब तक काँग्रेस उनके कदम को मंजूरी ना दे | फिलहाल तो उनकी ही रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर और लोवर हाउस के सदस्य भी उनके विरोध मे है | जिनहोने कसमखुरानी की रष्म का बहिसकार किया था |
इस खींचातानी के माहौल मे वे एक छत्र रूप से शासन तो नहीं कर पाएंगे | उनके बड़बोलेपन ने उस पद की शालीनता और गरिमा को तो खतम ही कर दिया है | जैसा की भारत मे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पद के अनुरूप देश के नेता की गरिमा को खो कर एक राजनीतिक दल के भाकर - भकर नेता की हैसियत हासिल कर ली है जो तीस महिने बाद भी गंभीर नहीं हो पा रहे है | लेकिन ट्रम्प ने पहला वादा निभाया --परंतु मोदी जी ने तो किसी के भी खाते मे एक रुपया नहीं डाला -यह अंतर भी है |

दोनों ने ही अपने - अपने देश के बेरोजगार और असंतुष्ट महिला और यूवकों को "”अच्छे दिन का सपना दिखाया है "” अब भारत मे तो तीस माह बाद उस सपने की पदचाप भी नहीं सुनाई पद रही है | वैसे महिला आन्दोलंकारियों को विश्वास है की डोनाल्ड रोज़मर्रा की ज़िंदगी मे कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे | सिर्फ खाने - पेनेय की वस्तुए महंगी हो सकती है |

दुनिया भर मे ट्रम्प के विरोध मे सड्को पर उतरी महिलाओ के साथ कुछ पुरुष भी थे | इतना तो तय माना जा रहा है की जिस प्रकार भारत मे बड़े औद्योगिक घरानो के हिट संवर्धन का काम मोदी सरकार द्वरा किया जा रहा है – वैसा ही ट्रम्प प्रशासान भी करेगा | उनके मंत्रिमंडल मे महिला और वंचितों की हाज़िरी भर है | परंतु कोई योजना नहीं | उनके पास भी आम आदमी को लुभाने वाले भावूक नारे है अमेरिका फ़र्स्ट और बंद कारखानो को चालू कर के काम के नए अवसर देने ----वे भी सैनिको के त्याग बलिदान की बात करते है जैसे भारत मे किया जा रहा है --परंतु सैनिको की मांगे नहीं मानी जा रही | दोनों नेताओ मे अहम और बड़ बोले पन का फूल स्टाक है
अब इन हालातो मे नारी आंदोलन की विशालता और त्वरितता विश्व के इतिहास मे एक मानक होगा----- परंतु इतने विशाल आंदोलन से जितने महान उपलब्धि की संभावना थी -वह केवल वक़्त के बाद किए गए इस प्रयास से हो गई | का वर्षा जब कृषि सुखाने --- ट्रम्प तो राष्ट्रपति बन ही गए भले ही अब उमके निशाने पर मीडिया और पूर्ववर्ती प्रशासन और उसके काम है | जिन पर हमला कर के वे काफी समय निकाल सकते है जैसे मोदी जी सत्तर साल का हिसाब मांङ्ग मांग कर निकाल रहे है | अंत मे भविष्य के सुनहरे सपने दिखा कर भूतकाल के गहरे अंधेरे का एहसास सबके लिए एक जैसा नहीं होता |

प्रधान मंत्री मोदी तो नोटबंदी करके 150 करोड़ जनता के मन मे तो है ----परंतु किस रूप मे है यह तो वक़्त ही बताएगा |