Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Jul 9, 2023

 

तुम और   हम बराबर नहीं

कुछ मोदी की ‘’मानहानी’’ जुर्म,, पर सरकारो को भ्रष्ट बताना तो राजनीति है !!\

 

    कुछ अपराधियो का सरनेम मोदी होने कहने पर – मैजिस्ट्रेट से लेकर सेशन  जज और और न्ययमूर्तियों तक ने  राहुल गांधी को  “”मानहानि “” का अपराधी घोसीट कर दिया और सज़ा भी  आधिकतम सुनाई –जी दो वर्ष कारावास !!! और उधर प्रधान मंत्री अपनी सरकारी खर्चे से आयोजित इवैंट में बीकानेर और हननकोंडा  में “”कांग्रेस्स और भारतीय राजनीति समिति  की सरकारो को  भ्रष्ट और बेईमानी का साझेदार बताया {जैसा की अखबारो में छपा } |  यह कह कर क्या प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इन राज्यो के मतदाताओ  “”की मानहानि नहीं की है “” जिनहोने इन सरकारो  चुना !!  अब यह एक डिबेट  का मुद्दा है की चंद मोदी सरनेम के व्यक्तियों इज्ज़तहताक हो गयी ---क्यूंकी राहुल गांधी ने कह दिया था की एक अपराध के दोषियो का सरनेम एक कैसे ?  मान लीजिये देश –विदेश में मिलकर कोई दस लाख मोदी होंगे –जिनकी भावनाओ को गुजरात के बीजेपी विधायक नुमाइंडगी कर रहे है , तब क्या राजस्थान  के करोड़ो मतदाताओ का यह अपमान नहीं है ,की उनके द्वरा चुनी सरकार को नरेंद्र मोदी जी  बेईमान – झूठा वादा करने वाले –और यानहा तक की मंत्री मण्डल के सदस्यो को भ्रस्ताचर  के लिए झगड़ने और मुख्यमंत्री अशोक गहलौत  के लिए तो कह दिया की वे –राज्य की जनता के हितो से अधिक  अपने पुत्र के भविष्य के लिए चिंतित है !! [अब यह और बात है की मोदी जी के कोई लड़का नहीं है ,पर होता तो क्या दधीचि की भांति वे पुत्र को  छोड़ देते !]  अब इस कथन से क्या राजस्थान के उन मतदाताओ का अपमान नहीं हुआ –जिनहोने गहलौत सरकार को चुना  ??  इसी प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव की सरकार को भी आप जैसी भ्रष्ट पार्टी से बेईमानी में हाथा मिलने का आरोप लगाया – बिलक्ल उसी तरह सार्वजनिक रूप से जैसे की राहुल गांधी ने देश से बैंको का पैसा लेकर विदेश भाग जाने वालो का नाम एक समान होने की बात कही थी !

     राहुल गांधी के कथन को न्याय व्यसथा ने “”अपमानजनक “” माना और प्रथम अपराध पर अधिकतम सज़ा सुनाई –सूरत से लेकर अहमदाबाद तक में !  भाई अगर एक सरनेम के लोगो का “”इस बात से अपमान होता है की –उन्हे भी उस जैसा बताने का अपराध हुआ है ---- तब यानहा तो उनसभी मतदाताओ का अपमान हुआ है जिनहोने अपने प्रदेश में  “”” बीजेपी को वोट ना देकर उनके विरोधी को वोट देकर सरकार बनाने का काम किया है –जिसे प्रधान मंत्री  वादा खिलाफ़ों और भ्रष्टों  की सरकार बता रहे है !!

2--- उधर कर्नाटक में जनहा बीजेपी को हटा कर कांग्रेस्स की सरकार का चयन मतदाताओ ने किया , उसे भी झूठो की सरकार बताया | बीजेपी के अध्यछ जेपी नड़ड़ा  ने विजयनगर जिले के हरपनपल्ली  नगर के आईबी सर्किल  में एक चुनाव सभा में प्रचार के दौरान कथित रूप से कहा था की “” अगर बीजेपी सरकार हार जाती है तब – मतदाता  केंद्र सरकार की  योजनाओ के लाभ से “वंचित “ हो जाएँगे !!! यह भाषण 7मई   2023 को दिया गया था |  नड़ड़ा के बयान को लेकर एक याचिका हाइ कोर्ट में लगयी गयी | जिसकी जांच की जा रही थी | नड़ड़ा की ओर से उनके वीरुध  जांच की कारवाई  को रोकने का प्रार्थना  पत्र  उच्च न्यायालय मे  लगाया गया | जिस पर  जस्टिस नगरट्टना  ने  जांच पर 21 जुलाई तक रोक लगा दी !!!

    अब यह निर्णय कुछ समझ में नहीं आया ,

3—अब यह निर्णय तब हैं जब की कर्नाटक के एक मंत्री को फाइल पर अनुमति देने के लिए 40% कमीशन लेने का आरोप को लेकर राज्य के ठेकेदारो ने हड्ताल और प्रदर्शन भी किया था | संबन्धित मंत्री को इस जन आक्रोश के चलते इस्तीफा तक देना पड़ा था !!  एक अन्य बीजेपी नेता के घर से  करोड़ो रुपये बरामद हुए थे ---उन्हे भी पद त्याग करना पड़ा |  अब बीजेपी की सरकार भ्रष्ट नहीं थी और काँग्रेस सरकार के  पाँच वादो  को प्रधान मंत्री झूठ बता रहे है !!!!

  क्या अब भी न्यायालय  सिर्फ राहुल गांधी को ही मानहानि का दोषी  मानेगी और इन सब उदाहरणो  को राजनीति ही ...............\