Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Mar 27, 2017

जेटली जी भूल गए क्या -बोफोर्स और 2जी तथा 3जी कोयला के बारे मे भी तो – कैग ने ही संभावित हानी का "”अंदाज़ "” विनोद रॉय जी ने लिखा था – जिसको लेकर मोदी जी तथा बीजेपी नेत्रत्व ने घनघोर मचाया था - इस्तीफा मांगा था ---अब कैग शशिकान्त शर्मा की "व्यापाम पर की गयी ”आपतिया "”
अखरने लगी क्यो ??
महालेखाकार परीक्षक संविधान के अनुछेद =148 द्वारा नियुक्त संवैधानिक पद है | उसे भी राज्यपाल और जजो के अनुरूप ही शपथ लेता है | एवं उसे भी केवल महाभियोग द्वारा ही हटाया जा सकता है | अर्थात मात्र सरकार बनाने के बहुमत की ताक़त पर कुछ नहीं हो सकता |
इस संदर्भों मे जेटली जी तथा भाजपा के कुछ नेताओ की टिप्पणियॉ को मात्र "”बंदर घुड़की ही "” माना जाना चाहिए | मोदी जी ने स्वयं और उनके भक्तो -सहयोगीयो ने 2जी 3जी और कोयला मामलो मे तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की सरकार के खिलाफ ना केवल देश भर मे नारे बाज़ी और -प्रदर्शन किए वरन उनको भ्रष्टाचार का दोषी बताते हुए इस्तीफे की मांग भी की थी | उनकी सरकार को अनैतिक -भ्रष्ट सरकार बताते हुए राष्ट्रपति से उन्हे बरख़ासत करने के लिए ज्ञापान भी सौपा था |
आज जब व्यापाम ऐसे घोटाले की बेईमानी उजागर की तब क्यो तकलीफ हो रही है | रिपोर्ट मे साफ लिखा है की विगत 2008 से इस संस्थान को ना तो शासकीय निकाट का दर्जा दिया -परंतु आईएएस अधिकारी मुखिया होते रहे और सरकार के मंत्रियो के निर्देश पर ही त्रिवेदी - उपरित आदि जैसे भ्रष्ट लोगो को शिकायतों के बाद भी पदो पर बनाए रखा | सरकारी सेवाओ मे भर्ती को लेकर --ना केवल मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के छेत्र मे दखलंदाज़ी की वरन लाखो नौजवानो का भविष्य बर्बाद किया वरन रिश्वत खोरी के सहारे अरबों रुपये व्य्यपाम और उनकी जांच के लिए बनाई स्पेशल टास्क फोर्स के लोगो ने छ्त्रो के पालको से दारा - धमका कर करोड़ो रुपये वसूले
अब सत्ताधारी पार्टी के नेताओ को कैग की रिपोर्ट "””सनसनी "” फैलाने वाली लगती है | प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता कोठारी के अनुसार कैग की रिपोर्ट अंतिम नहीं है वाह क्या बात काही है <<कोठारी जी वित्तीय नियमन के अनुसार शासकीय व्यय पर महालेखाकर की टिप्पणी अंतिम होती है | उन्हे यह भी नहीं मालूम होगा की वे किसी भी शासकीय निकाय के खर्चे की जांच करके रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का संवैधानिक दायित्व है | अब भाजपा के नेता अपना वादा न न निभाए पर कैग को तो निभाना है | भले सरकार को चुभे या अखरे !!