Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Mar 25, 2014

कट्टर वादी मजहबी संगठनो के खिलाफ इस्लामिक देशो मे लहर


कट्टर वादी मजहबी संगठनो के खिलाफ इस्लामिक देशो मे लहर

पहले बंगला देश मे शेख मुजीबर रहमान के हत्यारो को फांसी की सज़ा हुई , फिर अब मिश्र मे कट्टर पंथी
भूतपूर्व राष्ट्रपति मुरसी के मुस्लिम ब्रदर हुड के 529 समर्थको को वनहा की सुप्रीम कोर्ट ने निर्दोष लोगो की हत्या और सरकारी तथा निजी
संपति को हानि पहचाने के जुर्म मे मौत की सज़ा सुनाई है |एशिया के इस्लामिक मुल्को मे पनप रहे मजहबी आतंकवादी संगठनो को यह
बहुत बड़ा झटका हैं | ईरान - इराक़ पाकिस्तान - अफगानिस्तान तथा उज़्बेक और ताजिक समुदायो मे पनप रहे इन कट्टर पंथियो को इस
फैसले से एक सबक मिलेगा या नहीं यह तो भविष्य ही बताएगा | परंतु इतना अवश्य हैं की विश्व स्टार पर चल रही इन नापाक हरकतों को त थोड़ा तो विराम लगेगा | भले ही अरब वर्ल्ड मे इन चरम पंथियो के प्रति फिलिस्तीनी लोगो मे सहानुभूति हो परंतु गैर इस्लामी देशो मे इनके
द्वारा किए जा रहे बम धमाको और निर्दोष लोगो की हत्या के कारनामो से एक ओर शांति -व्यसथा को धक्का लगता परिणाम स्वरूप विकाश
की गति भी धीमी पद जाती हैं |

हमारे देश मे भी पूर्वोतर राज्यो मे जाती और सम्प्रदायो की तथाकथित "" सेनाओ''' ने सरकार पर
भरी वित्तीय बोझ बड़ा दिया हैं | वनही बिहार - मध्य प्रदेश - आंध्र मे चल रहे माओवादी संगठनो ने भी एक ओर तो भोले - भले ग्रामीणो
को दारा - धमका रखा हैं दूसरी ओर वनहा सड़क या अन्य निर्माण अथवा उत्पादन कार्यो मे जुटी कंपनियो से गैर कानूनी रूप से
भरी - भरकम राशि वसूली जा रही हैं | पुलिस के एक अनुमान के अनुसार ये संगठन लगभग 1700 करोड़ की राशि वसूलते हैं |