Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Jan 9, 2017

मोदी के डिजिटल सपने को धक्का पेट्रोल पम्पो  ने कैश लेस
 होने से किया इंकार –सरकार ने चार दिन की मोहलत मांगी

देश के 56190 पेट्रोल पंप के मालिको ने गत 8जनवरी से डिजिटल साधनो से पेट्रोल की बिक्री करने से मना कर दिया था | उनका कहना था की वैसे ही उन्हे पेट्रोल पंप की व्यसथा पर काफी खर्च करना पड़ता है ,,जबकि उन्हे मात्र 2.50% प्रतिशत कमीशन मिलता है | इसलिए बंकों द्वरा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान लेने पर उनकी धनराशि से एक प्रतिशत काट लिया जाता है | जो उन्हे मात्र 1.50% के लाभ पर ही काम करने पर मजबूर होना पड़ता है | जो इस व्यवपर मे लगी पूंजी और व्यसथा के लिए पूरी तरहा से नाकाफी है |

पेट्रोल पंप डिलर असोशिएशन की अखिल भारत कार्य करिणी के प्रतिनिधि मण्डल ने गत रविवार को पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर अपने फैसले की सूचना दे दी थी | इस अचानक निर्णय से देश मे काफी उथल -पुथल के अलावा मोदी सरकार की योजना को बट्टा लगने की आशंका थी | एक ओर केंद्र सरकार करोड़ो रुपये के विज्ञापन देकर लोगो से ''कार्ड '' द्वरा खरीद - फरोख्त की अपील कर रहा है ,, वनही पेट्रोल ऐसी आवश्यक वस्तु के लें दें मे इस डिजिटल व्यसथा को पूरी तरह से नकारे जाने से मोदी जी की निजी और सरकार की प्रतिस्था को काफी बदनामी लगती |

सूत्रो के अनुसार प्रतिनिधि मण्डल की मांगो पर विचार करने के लिए राज्य मंत्री प्रधान ने प्रधान मंत्री से संपर्क कर के इसका निदान निकाले जाने का सुझाव दिया | बताया जाता है की प्रधान मंत्री कार्यालय ने मंत्री को सूचित किया की वे एसोसियेसन से 13 जनवरी तक अपनी मांग को स्थगित करने का आग्रह किया | इस मध्य रिजर्व बैंक ने सभी बंकों को आगामी 13 जनवरी तक किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिए जाने का निर्देश दिया |

फिलहाल आगामी 13 जनवरी तक तो मामला टल गया है परंतु कैश लेस योजना को पहला संगठित झटका लगा है | पेट्रोल पंप के मालिको के अनुसार सरकार द्वारा इस योजना के लिए विस्तृत योजना के अभाव ने सरकार की तैयारियो की पोल खोल दी है | पहले पुराने नोटो से तेल देने के मामले मे फिर पम्पो से ही कार्ड पर नकद सुलभ करने के चटपट आदेशो से वैसे ही प्रबंध करना मुश्किल हो रहा था और गैर ज़रूरी खर्च बाद रहे थे | जिसको तेल कंपनिया भुगतान को तैयार नहीं है | ऐसे मे ढाई प्रतिशत मे से एक प्रतिशत धन राशि बंकों को देने से इस व्यसाय की कमर ही टूट जाएगी | ऐसी हालत मे पम्पो को बंद करना मजबूरी होगी | सरकार ने एकदम से पेट्रोल आपूर्ति के सारे देश मे बंद हो जाने से त्राहि - त्राहि मच जाएगी | नोटबंदी से मंडी की मार झेल रहे बाज़ार मे यह जाहटका सरकार सहन नहीं कर पाएगी |

No comments:

Post a Comment