कैसा
देश का चौकीदार ?
चोर
को जाने दे घरवाले परेशान
नौ
नवंबर से हज़ार और पाँच सौ के
नोट चलन से बंद किए गए ---
यह
कह कर की इस से आतंकवाद कालाबाजारी
और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी
| अपनी
कमाई का पैसा लेने के लिए लोगो
को घंटो लाइन मे लगना पड़ा तब
दो हज़ार रुपये के नए नोट मिले
| लेकिन
17 नवंबर
तक सरकार की खास कर मोदी जी
की सर्जिकल स्ट्राइक ऑन करप्शन
की तैयारी का खुलाषा हो गया
\ इन
आठ डीनो मे पहले दो हज़ार प्रति
खाता निकालने की सुविधा थी |
फिर
ढाई हज़ार किया तीन दिन तक यह
सुविधा मिली 17
नवंबर
को फिर वही धाक के तीन पात
-यानि
सिर्फ ढाई हज़ार ही मिलेंगे |
तो
इतनी बड़ी स्ट्राइक मे मोदी
जी की फौज "”तीन
बार आगे -
पीछे
"”
गयी
|हा
विजय माल्या के 1207
करोड़
का क़र्ज़ राइट ऑफ कर दिया गया
? यह
है सरकार की नीयत
आठ
दिन बाद सरकार को होश आया की
शादियो का मौसम है ---वह
भी कर्नाटक के भूतपूर्व मंत्री
रेड्डी {,जिनको
खनन माफिया भी कहते है}
की
लड़की की मेगा शादी जिसमे 500
करोड़
रुपये खर्च होने का अनुमान
है ---उस
से ही सरकार को याद आई होगी की
लोगो को भी शादी करनी होगी |
तब
शादी के लिए निमंत्रण कार्ड
दिखाने पर ढाई लाख तक निकालने
की सुविधा तथा किसान को बीज
-खाद
के लिए पचास हज़ार तक की सुविधा
घोषित की है
सवाल यह है की गोपनियता तो
शंका के घेरे मे है -क्योंकि
ना तो कोई बड़ा नेता ना ही एमएलए
या एमपी या कोरपोरेटर न डाक्टर
-
वकील
लाइन मे खड़ा मिला है |
तो
क्या इनके यानहा का खर्चा कैसे
चल रहा है जब की मुद्रा निकासी
पर प्रतिबंध है ??
आठवे
ही दिन सरकार की नीयत की खोट
भी सामने आ गयी जब स्टेट बैंक
ऑफ इंडिया ने 63
लोगो
के 7069
करोड़
रुपये के क़र्ज़ राइट ऑफ कर दिये
है |
एक
रिपोर्ट के अनुसार अभी तक
बंकों मे दस लाख करोड़ रुपये
की नकदी पहुँच चुकी है
|
इसका
मतलब की आम आदमी फिर ठगा गया
?
आजादपुर
सब्जी मंडी दिल्ली मे एक सभा
को संबोधित करते हुए बंगाल
की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी
ने तथा दिल्ली के मुख्य मंत्री
अरविंद केजरीवाल ने मोदी जी
से सवाल किया की किस प्रकार
2000
का
नोट देश मे
व्याप्त बेईमानी और कालाबाजारी
को खतम करेगा |
जबकि
गुजरात मे रिश्वत के मामले
मे पकड़े गए अफसर से दो हज़ार के
नए नोट बरामद हुए दो लाख के ??
No comments:
Post a Comment