तारेक
साहब क्यो हिंदुस्तान के सभी
लोग हिन्दू नहीं है
भोपाल
मे सरकार और राष्ट्रीय स्वयं
सेवक संघ के प्रज्ञा प्रवाह
के तत्वावधान मे हुए तीन दिवसीय
"”लोक
मंथन "””
मे
कुछ अम्रत और कुछ "”गर्ल
"”भी
निकला |
जनम
से पाकिस्तानी और हाल मुकाम
रिहाइश कनाडा के तारेक फतेह
अली साहब ने भारत को सभी देश
वासियो को हिन्दू बताते हुए
तर्क दिया की ---जब
गैरमानी मे रहने वाला जर्मन
कह लता है और अमेरिका मे रहने
वाला अमरीकी कहलाता है तब
क्यो नहीं हिंदुस्तान मे रहने
वाले हिन्दू क्यो नहीं कहे
जाना चाहिए ?
पढने-
और
सुनने मे यह तर्क बिलकुल सही
लगता है ,
परंतु
तारेक साहब एक बात भूल गए की
की इस देश का नाम "”भारत
"”'
है
और यानहा के सभी बासिन्दे
"भारतीय
"”
है
| रही
बात हिंदुस्तान कहने की तो
उसका जवाब है की हुज़ूर – जर्मनी
मे "”जर्मन
"''
नाम
का कोई धर्म नहीं है |
और
ना ही अमेरिका मे अमेरिकी नाम
का कोई धर्म है ----जबकि
इस देश मे बहुत से लोग एक धर्म
को "”हिन्दू
'''धर्म
कहते है |
जो
आँय धर्मो से अलग है |
हिन्दू
कोई राष्ट्रियता नहीं है
--जबकि
भारतीयता राष्ट्रियता है |
इतनी
सी बात तारेक साहब ने घूमा कर
अपनी बात को साबित करने की
कोशिस की जो सही नहीं है |
इस
देश मे सभी भारतीय है फिर वे
हिन्दू हो या इस्लाम के अनुयायी
हो अथवा इससई हो या बौद्ध अथवा
जैन सीख हो या बोहरा आदि यह
सभी भारतीय है ,,हिन्दू
तो नहीं है इतना तो पक्का है
|
No comments:
Post a Comment