Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Oct 27, 2016

सरकारी तोता अब पता लगा देता है की कौन किसका पुत्र है ?

सरकारी तोता अब पता लगा देता है की कौन किसका पुत्र है ?

क्रिमिनल ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टिगेशन की स्थापना दिल्ली स्पेशल एक्ट के अंतर्गत हुई थी जिसका चार्टर था केंद्र के लिए उन मामलो की "”जांच "”” करना जो उसे सौपे जाये परंतु आम तौर पर इसके हिस्से मे अपराधो की जांच करना आया इसमे आर्थिक मामले खासकर जिनमे बड़े लोगो के नाम हो |

परंतु आजकल सोश्ल मीडिया मे एक प्रायोजित खबर् चल रही है जिसमे समाजवादी नेता मुलायम सिंह और साधना के पुत्र प्रतीक के "”जनक "” का पता लगाने का दावा किया है छपी खबर के अनुसार अपनी जांच के दौरान सी बी आई ने दावा किया है की मुलायम सिंह के पास आने के पहले ही वह चंद्र प्रकाश गुप्ता के बच्चे की माँ बनने वाली थी वही संतान प्रतीक यादव है |


इस टिप्पणी को लिखने का तात्पर्य सिर्फ यही है की क्या यह भी किसी अपराध की जांच का विषय हो सकता है ?? अथवा सरकारी तोते उर्फ सी बी आई को मुलायम और साधना तथा उनके संतान के बारे मे किस अपराध मे ज़रूरत पद गयी थी अथवा इस एजेंसी का "”उपयोग "” इसी प्रकार अपने राजनीतिक विरोधियो को नीचा दिखाने और बदनाम करने के लिए ऐसी जानकारी जुटाई जाती है ? ऐसा इसके चार्टर मे नही है 

No comments:

Post a Comment