सर्जिकल
स्ट्राइक -जय
श्री राम - चुनावी
सर्वे --गज़ब
का संयोग !!
आम
तौर पर देश के प्रधान मंत्री
दशहरे मे दिल्ली की रामलीला
मे भाग लेते है पर मोदी जी तो
लीक से हट कर चलने वाले नेता
है इसलिए उन्होने इस अवसर का
राजनीतिक लाभ उठाने के लिए
उत्तर प्रदेश की राजधानी को
चुना | वैसे
लाल किले की रामलीला जनहा अभी
तक सभी प्रधान मंत्री ही राम
सीता और लक्ष्मण का तिलक करते
थे --इस
बार यह अवसर काँग्रेस आध्यक्ष
सोनिया और राहुल गांधी को मिला
|
लखनऊ
मे दशहरा की रामलीला मे प्रधान
मंत्री नरेंद्र मोदी का भीड़
का जय जय श्री राम कह कर अभिवादन
करना ,,एक
संकेत तो साफ रूप से देता है
की 1991 के
आंदोलन के नारे को दुबारा
इस्तेमाल किया जाएगा |
इसका
प्रयोग विधान सभा चुनावो के
छह माह पहले से ही प्रारम्भ
हो गया | भासण
मे मोदी जी ने बड़ी सफाई से
युद्ध से बुध और कृष्ण के चक्र
से मोहन {महात्मा
के लिए प्रयुक्त सम्बोधन }
के
चरखे की ताकत का भी वर्णन किया
| यू
तो सभी को अंदाज़ था की मोदी
की लखनऊ यात्रा चुनावी रण
भेरी बजने के समान ही है |
परंतु
उनके नारे ने लोगो को थोड़ा
विस्मय मे डाला --क्योंकि
चुनावी राजनीति मे कोई भी
मुद्दा जिसे एक बार भुना लिया
गया हो उसको झाड पोंछ कर दुबारा
प्रयोग मे लाने की शायद यह
पहली घटना हो |
जैसा
की संभावना व्यक्त कीजा रही
थी की सर्जिकल स्ट्राइक की
''वाह
-वाही
'' का
श्रेय चुनाव मे भुनाने की
कोशिस होगी -वह
सही निकला | रक्षा
मंत्री मनोहर परिकर ने विपक्ष
के दावो को नकारते हुए दावा
किया की ''संघ
के इतिहास मे यह पहला मौका है
-जब
सरकार ने ऐसा निर्णय लिया '
| जब
रक्षा मंत्री का बयान जारी
हो रहा था उसी समय हिन्दी और
अंग्रेज़ी मे छपने वाली पाक्षिक
पत्रिका इंडिया टूड़े और अकसीस
के सर्वे ने तस्वीर और इरादे
स्पष्ट कर दिया ---जिसकी
अनुसार भारतीय जनता पार्टी
को 170 से
180 सीट
मिलने का दावा किया गया था |
404 सदस्यीय
विधान सभा की 403
सीट
पर 22231 लोगो
से बात की गयी |
अब यह
नहीं बाते गया की वह कौन सी
एक सीट है जिसको सर्वे मे शामिल
नहीं किया गया और क्यो
परंतु सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण
तो वे सवाल है जो इन लोगो से
पूछे गए |
प्रकाशित
परिणाम के अनुसार स्ट्राइक
को 90%
लोगो
ने अच्छा बताया परंतु उन्होने
दूसरे सवाल के उत्तर मे 79%
लोगो
ने इस कारवाई के सबूत देश के
सामने लाने की बात कही|
वनही
लोगो ने मुख्य मंत्री के रूप
मे 31%
ने
मायावती को देखने का मत दिया
जबकि वर्तमान मुख्य मंत्री
अखिलेश को भी 27%
लोगो
ने पसंद किया |
इन
परिणामो से कैसे बीजेपी को
170
से
180
सीट
का दावेदार चुनाव के छह माह
पहले ही घोसीत कर दिया |
कनही
ये सर्वे भी बिहार चुनाव के
पहले पार्टी के अनुमानो को
ध्वस्त ना कर दे |
No comments:
Post a Comment