राम
मन मे है मंदिर होना था पर अब
म्यूजियम मे होंगे ?
भारतवर्ष
मे राम भगवान के अवतार है -करोड़ो
लोगो की आस्था है -वे
उनके मंदिर है और देश ने एक
आंदोलन भी देखा है ---
की
"”मंदिर
यही बनाएँगे का नारा देकर
केंद्र मे सरकार बनी "”'
और
मस्जिद ढहा दी गयी |
पर
अयोध्या मे राम लला आज भी
तिरपाल के नीचे बैठे है |
देश
से पूर्ण बहुमत की सरकार मांगी
थी -
--देशवासियों
ने वह भी दिया |
परंतु
उस उद्घोसना के 25वे
वर्ष मंदिर नहीं बना |
हॉ
अब राम आस्था के अवतारी नायक
से ऐतिहासिक व्यक्तित्व
होंगे |
हॉ
केन्द्रीय संसक्रती मंत्री
महेश शर्मा जी ने घोसणा की है
की अयोध्या मे विवादित स्थान
के समीप एक भव्य म्यूज़ियम
सरकार बनाएगी ,जिसमे
राम के नाम से जुड़ी चीजे -
सामग्री
रखी जाएगी |प्राप्त
सूचना के अनुसार केंद्र सरकार
ने उत्तर प्रदेश सरकार को
पत्र लिख कर अयोध्या मे 23
एकड़
भूमि आवंटित करने का आग्रह
किया है |
इससे
यह तो साफ है की मोदी सरकार
"”राम
संग्रहालय "”
के
प्रति गंभीर है |
परंतु
जनता से वादा करके 24
वर्ष
बाद भी उसे पूरा न कर पाना ---
एक
मजबूरी है अथवा तब एक राजनीतिक
जुमला था |
No comments:
Post a Comment