बिल
पड़ोसी ने नहीं भरा तो ,
आपकी
भी बत्ती गुल होगी
कहावत
है की दुर्घटना मे घायल होने
के लिए ज़रूरी नहीं की आप का
दोष हो ,,बस
वनहा होना ही दंडकारी है |
आप
बहुत कुछ चुन सकते है पर पड़ोसी
नहीं – और अब उसकी गलती /कमी
की सज़ा तो आपको भी भुगतना होगा
----यह
कारनामा मध्य प्रदेश विद्युत
बोर्ड का है |
ऐसा
एक -दो
जगह पर नहीं वरन राज्य मे थोक
भाव मे हो रहा है |
भारतीय
जनता पार्टी के विधायक जो
पटवा मंत्रि
मंडल
मे मंत्री भी रहे है -उन
कैलाश चावला ने अपनी ही सरकार
के इस तुगलकी फरमान की बखिया
उधेड़ी | विद्युत
मंत्री पारस दास ने विधान सभा
मे स्वीकार किया की ऐसा किया
जा रहा है |
ध्यानाकर्षण
प्रस्ताव के माध्यम से कांग्रेस्
के राम निवास रावत ने भी ग्वालियर
छेत्र मे गावों मे विद्युत
उपभोक्ताओ द्वारा बिजली का
बिल चुकता किए जाने के बाद भी
ना तो उनके कनेकसन जोड़े गए वरन
पड़ोसी के बकाया बिल का पचास
प्रतिशत भी चुकाने की सामूहिक
ज़िम्मेदारी भी दाल दी |
सरकार
ने मंजूर किया की बकाया राशि
का पचास प्रतिशत जमा होने के
बाद ही संभन्धित इलाके मे
बिजली प्रदाय की जाती है |
डीपी
यानि की बिजली देने का खंभा
मे लगा डिब्बा को विद्युत
आपूर्ति बंद किए जाने से सभी
उपभोक्ता प्रभावित होते है
| वे
भी जो ईमानदार है और वे भी जो
''जो
ईमानदार नहीं है '''
विधान
सभा मे बहुत से सत्ता और -विपक्ष
के विधायकों ने डिफालटरों
की सज़ा ईमानदारों को देने की
इस नीति को जज़िया बताया |
No comments:
Post a Comment