विधान
सभा चुनावो की पूर्व संध्या
पर तमिलनाडु की मुख्य मंत्री
सुजयललिता का नया पैंतरा ---मेडिकल मे दाखिला बिना टेस्ट के !
श्री जे जयललिता ने राज्य
मे बिना टेस्ट के मेडिकल कालेज
मे दाखिला देने का वादा किया
है | विधान
सभा चुनावो के पूर्व यह उनका
सबसे ताज़ातरीन वादा है |
यह
तब उन्होने कहा -जब
की सुप्रीम कोर्ट ने सारे देश
के लिए "”नीट"”
यानि
एकल परीक्षा करने का निर्देश
दिया है | इस
हेतु परीक्षा की तारीख भी
निश्चित कर दी है |
क्या
इसे मतदाताओ को लुभाने के लिए
रिश्वत के रूप मे नहीं लिया
जाना चाहिए ??
मोहतरमा
जयललिता को बयान देने से पहले
सोचना चाहिए था की – कोई भी
मेडिकल संस्थान एमबीबीएस की
डिग्री तब तक नहीं दे सकता
---जब
तक की उसे मेडिकल काउंसिल ऑफ
इंडिया से अधिमान्यता प्रापत
नहीं हो | उनके
इस कदम से तामिलनाडु के मेडिकल
कालेजो के डाक्टरों को केवल
उनही के रहया मे नौकरी मिलेगी
और वे सिर्फ अपने ही प्रदेश
मे प्रैक्टिस कर सकेंगे |
अब
इसे जयललिता का तमिलनाडू के
लोगो दिया गया "”वरदान
कहे या श्राप ?
“
No comments:
Post a Comment