Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Nov 15, 2015

आतंक के खिलाफ लामबंद होती दुनिया---और सम्मानित करते हम

आतंक के खिलाफ लामबंद होती दुनिया---और सम्मानित करते हम

पेरिस मे आई एस आई एस के बार्बर हमले के बाद जब दुनिया के अधिकतर देश इन चरमपंथियो की निंदा कर रहे थे| फ्रांस के राष्ट्रपति ओलंद इस कारवाई को युद्ध बता रहे थे उस समय बॉम्बे के समीप ठाणे उप नगर मे महाराणा प्रताप बटालियन के संगठन के बैनर तले राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथुराम गोडसे को "”शहीद "”” बता कर उनको श्रंधाजली दी जा रही थी | इस आयोजन के पीछे हिन्दू महासभा का हाथ था | इससे कुछ दिन पूर्व पंजाब मे सरबत खालसा का आयोजन कर के पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे को भीड़ ने "””अकाल तख़त "””मुख्य जत्थेदार नियुक्त करने का प्रस्ताव पास किया |

श्रीमती गांधी के हत्यारो के परिजनो को कुश समय पूर्व अमरतसर मे सरोपा भेंट करके उनका सम्मान किया था ,,की उनके द्वरा संगत की मर्यादा की रक्षा के लिए "”शहीद "” हुए थे | मुंबई मे ताज होटल पर हुए हमले के षड्यंत्र मे क़स्साब को फांसी दिये जाने के खिलाफ तो कोई आवाज नहीं उठी | परंतु इसी मामले मे जब एक व्यक्ति को फांसी की सज़ा दी गयी तब भी एक वर्ग ने बहुत हो हल्ला मचाया था | उनका एतराज़ था की उसकी "””दया याचिका '' का निपटारा लाइन से पहले कर दिया गया जिस से की उसे प्राणदंड दिया जा सके |
इन घटनाओ को बताने का तात्पर्य यह है की एक ओर '''आतंक''' की घटनाओ पर देश - दुनिया एक हो रहे है और दूसरी ओर इन घ्राणित घटनाओ को अंजाम देने वालों को "””नायक"”” बना कर पेश किया जा रहा है | देश मे नक्सलवादी या माओवादी दलम द्वरा निर्दोष लोगो की हत्या किए जाने अथवा अपहरण किए जाने की घटनाओ को किस प्रकार सराहा जा सकता है ?? राजनीतिक विचारधारा की मुखालफत "”हिनशा "” द्वारा किए जाने मे मासूम और निर्दोष लोगो की हत्या को कैसे ''सही'' ठहराया जा सकता है ??

लेकिन वर्तमान हालत मे लग रहा है की की अब ऐसी घटनाए बाद सकती है , क्योंकि जब सारा विश्व इस इस्लामिक संगठन के विरुद्ध कारवाई करे तो यह संभव है की उसे किसी भी देश का समर्थन नहीं मिले | क्योंकि इस संगठन ने अभी तक लगभग आधे दर्जन इस्लामिक देशो मे अफरा -तफरी फैला रखी थी | अपने को '””खलीफा ए सुन्नत "”'कहने वाले बगदादी ने अभी तक तो '''सिर्फ मुसलमानो को ही मारा है और उनकी महिलाओ को बार्बर बलात्कार का शिकार बनाया है ''''|महिलाओ से बलात्कार के लिए ''' बोको -हरम “”” ही बदनाम था |परंतु मेक्सिकन महिला कार्ला का फोटो उजागर होने के बाद यह तथ्य सामने आया की उसके साथ इस संगठन के सदस्यो द्वारा 40 हज़ार बार बलात्कार किया गया | ऐसे नराधम हरकतों को कैसे ''धार्मिक निरूपित किया जा सकता है "”??? क्या सिर्फ इसलिए की वह एक ऐसे संगठन द्वारा किया जा रहा है,, इस्लामिक संगठन है ???


अब देखना होगा की क्या अमरीका और रूस संयुक्त कारवाई कर के सीरिया मे इनके ठिकानो को नेस्तनाबूद करेंगे अथवा अभी सिर्फ '''वार्ता का दौर चलेगा "?? अथवा इज़राइल के नामी संगठन ''मोसाद''' को पेरिस हमले के जिम्मेदार लोगो को ठिकाने लगाने के लिए कहा जा सकता है ? भले ही यहूदियो और मुसलमानो की शत्रुता जग ज़हीर हो --परंतु यह भी तथ्य है की ऐसे आतंकवादियो को किसी देश का नहीं वरन समस्त मानव सभ्यता का दुश्मन माना जाना चाहिए |  

No comments:

Post a Comment