बैंकिंग के ""महारथी "" भी काले रुपये को सफ़ेद करने के दोषी
रिजर्व बैंक ने मनी लौंडेरिंग के आरोप मे देश के चार बहुत बड़े बैको यथा आई सी आई सी आई और एच डी एफसी तथा एक्सिस बैंक पर एक करोड़ से लेकर चार करोड़ रुपये का जुर्माना किया हैं | इन बैंको के विरुद्ध तहलका डॉट कॉम ने एक स्टिंग आपरेशन कर के यह साबित किया था ""ये सभी नामी बैंक "" काले धन को सफ़ेद करने और उन लोगो की पहचान को गुप्त रखने की हरकत कर रहे थे |
तहलका के इस खुलासे के बाद जब मीडिया ने इन बैंको के विरुद्ध कारवाई की मांग की तब ""इन बंकों ने किसी भी आपराधिक कृत्य करने से न केवल इंकार किया था वरन रिजर्व बैंक द्वारा ""कारण बताओ "" नोटिस दिये जाने पर भी न तो उन अफसरो के नाम बताए जो इस गुनाह को अंजाम दे रहे दे वरन ""अपने ग्राहक को जानो "" की कारवाई को अपने ढग से निपटा दिया | परंतु सरकार से दबाव आने पर रिजर्व बैंक ने एक जांच समिति बनाई और उसे जांच का काम सौंपा | तब उसमे खुलासा हुआ की अपने चेयरपरसन के आदेश से ही इनके मैनेजर लोगो से ""कैसा ""भी पैसा ला कर जमा कराने का आग्रह करते थे , बदले मे वादा करते थे की आय कर की सभी कारवाई की खाना पूरी कर देंगे | बॉम्बे और दिल्ली की शाखाऔ के प्रबन्धको को ऐसा करते हुए कैमरे मे क़ैद कर लिया था जिस की वजह से यह सभी बैंको की कलाई खुल गयी |
गौर करने की बात हैं की निजी छेत्रों के इन बैंको ने लोगो से धन जमा करने के लिए कई बार इनाम भी बटोरा हैं | अब खुलासा हो गया की कैसे यह स्थान इन बैंको ने हासिल किया था |
रिजर्व बैंक ने मनी लौंडेरिंग के आरोप मे देश के चार बहुत बड़े बैको यथा आई सी आई सी आई और एच डी एफसी तथा एक्सिस बैंक पर एक करोड़ से लेकर चार करोड़ रुपये का जुर्माना किया हैं | इन बैंको के विरुद्ध तहलका डॉट कॉम ने एक स्टिंग आपरेशन कर के यह साबित किया था ""ये सभी नामी बैंक "" काले धन को सफ़ेद करने और उन लोगो की पहचान को गुप्त रखने की हरकत कर रहे थे |
तहलका के इस खुलासे के बाद जब मीडिया ने इन बैंको के विरुद्ध कारवाई की मांग की तब ""इन बंकों ने किसी भी आपराधिक कृत्य करने से न केवल इंकार किया था वरन रिजर्व बैंक द्वारा ""कारण बताओ "" नोटिस दिये जाने पर भी न तो उन अफसरो के नाम बताए जो इस गुनाह को अंजाम दे रहे दे वरन ""अपने ग्राहक को जानो "" की कारवाई को अपने ढग से निपटा दिया | परंतु सरकार से दबाव आने पर रिजर्व बैंक ने एक जांच समिति बनाई और उसे जांच का काम सौंपा | तब उसमे खुलासा हुआ की अपने चेयरपरसन के आदेश से ही इनके मैनेजर लोगो से ""कैसा ""भी पैसा ला कर जमा कराने का आग्रह करते थे , बदले मे वादा करते थे की आय कर की सभी कारवाई की खाना पूरी कर देंगे | बॉम्बे और दिल्ली की शाखाऔ के प्रबन्धको को ऐसा करते हुए कैमरे मे क़ैद कर लिया था जिस की वजह से यह सभी बैंको की कलाई खुल गयी |
गौर करने की बात हैं की निजी छेत्रों के इन बैंको ने लोगो से धन जमा करने के लिए कई बार इनाम भी बटोरा हैं | अब खुलासा हो गया की कैसे यह स्थान इन बैंको ने हासिल किया था |
No comments:
Post a Comment