Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Apr 26, 2017

शराब से ज्यादा जहरीली है दहेज तलाक नहीं

अभी हाल मे एक धार्मिक प्रवचन के दौरान एक लड़की ने खड़े हो कर कथावाचक से रोते हुए प्रार्थना की "”आप जनहा कनही भी प्रवचन करो आधे घंटे दहेज प्रथा की बुराई के बारे मे ज़रूर बोले | उसने कहा की शराब हर गाह्रो मे समस्या नहीं है परंतु दहेज हमारे समाज के सभी घरो मे समस्या है | “”

उस युवती की व्यथा बिलकुल सही है | लोक सभा मे दिये गए उत्तर के अनुसार विगत तीन वर्षो मे 24.771 लड़कियो की मौत हुई है | उम्मीद यही है की ग्रामीण छेत्रों की बहुत सी घटनाए पुलिस मे दर्ज़ नहीं "”हो पाती "” कारण बहुत है |

आजकल तीन तलाक का मामला काफी सुर्ख़ियो मे है | अंदाज़ यही है की मुस्लिम महिलाओ के साथ यह क्रूर मज़ाक है , वास्तव मे ऐसा है भी | इस प्रथा को बंद करना=- चाहिए | परंतु चूंकि इस्लाम मे यह प्रथा धर्म से जुड़ी है अतः इसको लेकर मुस्लिम समुदाय मे और "”नव सुधार वादियो "” मे वाद - विवाद है | सत्ता पक्ष से जुड़े नेता और प्रवक्ता इसे कानून बना कर समाप्त करने की आवाज बहुत जोर से प्रचार और प्रसार माध्यमों से बुलंद कर रहे है | अच्छी बात है | परंतु सही उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए उस समाज को विसवास मे लेना होगा जिस से की वे भी इसका समर्थन करे ---आखिर यह सुधार किया तो उनही के वर्ग की महिलाओ की भलाई के लिया ही जा रहा है |

इसी संदर्भ मे शराब बंदी भी आती है , जिसके कारण बहुत से घर -परिवार बर्बाद होते है | प्रदेश सरकार इस ओर भी उपाय कर रही है | नर्मदा की पवित्रता के लिए नदी के दोनों किनारे से 500 मीटर तक शराब की दूकान के खोले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है | भूतपूर्व प्रधान मंत्री मोरार जी देसाई पूरी तौर से महात्मा गांधी के अनुयाई थे | वे शराबबंदी के कातर समर्थक थे | उनका ही निर्णय था की गुजरात मे आज "”पूर्ण शराब बंदी है "” | परंतु पवित्र उद्देस्य को समाज द्वारा स्वीकरत कराना कठिन होता है | वही समस्या आज भी है |

शराब से बरबादी और मौते होती है ---परंतु उनका आंकड़ा दहेज के कारण होने वाली मौतों से कनही कम है | इसी प्रकार तलाक के कारण परिवार टूटते जरूर है परंतु बात ख़ुदकुशी तक नहीं पाहुचती है | परिवार के लोग परित्यक्ता को सहारा दे देते है या फिर कोई भला मानुष | इस प्रकार तुलना करे तो पाएंगे की तलाक के नाम पर मच रहा हल्ला ज़रूरत से ज्यादा ही है | जबकि दहेज से मरने वालो की संख्या कनही ज्यादा है | उस पर बयानवीरों को ज्यादा ध्यान देना चाहिए \ पहले अपना घर शुद्ध और साफ कर ले फिर पड़ोसी का भी घर शुद्ध कर लेना |

No comments:

Post a Comment