Bhartiyam Logo

All Articles & Concept by:Vijay. K. Tewari

Dec 20, 2020

 

आपरेशन ब्लू स्टार – फेरुमान का अनशन -और जलियाँवाला बाग



उपरोक्त तीनों घटनाए पंजाब के आंदोलनो के हिंसक परिणाम की निशानी है | जलियाँवाला बाग में हजारो निहथे लोग अंग्रेज़ो की गोली से मारे गए | परिणाम उधम सिंह ने लंडन में जनरल ओ डायर को गोली मार कर हया की | दर्शन सिंह फेरुमन भाषा के आधार पर पंजाबी सूबे की मांग करते हुए आमरण अनशन किया था , सरकार ने उनकी अनसुनी की परिणाम स्वरूप उनकी मौत हुई ,और हिंशा हुई , आखिर कार वर्तमान पंजाब बना | इसी संदर्भ में भिंडरनवाले ने स्वर्ण मंदिर पर कब्जा कर खालिस्तान का झण्डा लगाया | संत लोंगोवाल की कट्टर वादियो द्वरा हत्या कर दी गयी | आखिर में आपरेशन ब्ल्यू स्टार में सेना ने भिंडरणवाले को मार कर स्वर्ण मंदिर मुक्त कराया | परिणाम स्वरूप तत्कालीन सेना अध्यक्ष जनरल वैद्य की पूना में गोली चलायी गयी , और प्रधान मंत्री इन्दिरा गांधी की उनके ही अंगरक्षक द्वरा हत्या कर दी गई |कहने का तात्पर्य यह है की पंजाब के सिखो का विश्वास जितना जरूरी है | वादा खिलाफी कोई करे चाहे व्यक्ति हो या सरकार परिणाम घातक ही होता हैं | इस लिए इस आंदोलन को अगर मोदी और अमित शाह काश्मीर की तर्ज़ पर दबाने की कोशिस करेंगे तो परिणाम भयंकर हो सकते हैं |


हक़ के लिए कुर्बानी की दास्तान के लिए "”खालसा "” मशहूर हैं | इस लिए दिल्ली के घेरे को हटाने के लिए मोदी - शाह और उनके सलाहकारो ने अगर इस "”अहिंसक आंदोलन को हटाने या दबाने के लिए पुलिस या सेना की मदद अगर लिया तब परिणाम भयंकर हो सकते हैं | जैसा ऊपर लिखा जा चुका हैं | आखिर 25 दिन के आंदोलन के दौरान 20 किसानो की शहादत और कर्नल के के नानकसर गुरुद्वरा के प्रमुख बाबा राम सिंह की इन कानूनों के खिलाफ,, पिस्तौल द्वरा आत्महत्या करने की घटना से अंदर ही अंदर आक्रोश पनप रहा हैं | अगर सरकार ने सावधानी स काम नहीं लिया और पंत प्रधान मोदी जी अपनी ज़िद्द पर अड़े रहे तो परिणाम घातक हो सकते हैं | क्योंकि सेवा निव्र्त फौजियो द्वरा अपने पदको को लौटन की घोसना करना आर्मी में आशंतोष की चिंगारी सुलगा सकता हैं | आपरेशन ब्ल्यू स्टार के बाद अनेक सीख पलटनों ने विद्रोह कर दिया था | कनही वह स्थिति बन गयो तो भगवान ही मालिक हैं


किसान आंदोलन की सरकार द्वरा अनदेखी और अनसुनी करने की कवायद कनही इन आन्दोलंकारियों को हिंसा का शिकार ना बना दे | यह आशंका इसलिए है की ऊपर लिखे जन आंदोलनो की सरकार द्वरा लंबे समय तक उपेक्षा किए जाने के बाद भी जब आंदोलन कारी नहीं झुके ,, तब तब हुकूमत ने हिनशा का सहारा लिया , जिससे बहुत अधिक जन -धन की हानि हुई हैं | अब सरकार की ज़िद्द के सामने पंजाब के सिख किसान अनिश्चित काल तक आंदोलन चलाने के लिए तैयार हो कर आए हैं | उन्हे हरियाणा - राजस्थान और उत्तर प्रदेश से देश की लगती सीमाओ पर अर्ध सैनिक बलो की भरपूर तैनाती और उनकी वक्तन फवक्तन गिरफ्तारी से माहौल अब गरमाने लगा हैं | सत्ताधारी दल द्वरा किसान आंदोलन को बदनाम करने के लिए प्रधान मंत्री से लेकर -मंत्री और बीजेपी मुख्य मंत्री तरह -तरह से आंदोलन को कुचलने की तरकीब कर रहे हैं | इससे देश में किसानो को लेकर दो फाड़ हो गया हैं | कुछ शहर के लोग जिनहे यह भी नहीं मालूम की गन्ने की लंबाई और अरहर की लंबाई में अंतर है या नहीं , वे भी सोशल मीडिया पर अपनी रॉय /विचार बता रहे हैं | गावों का जिनहोने मुंह नहीं देखा , उन्हे आन्दोलन्करियों के जीन्स और जाकेट पर आश्चर्य हो रहा हैं | सरकार और मोदी भक्तो को स बात पर ज्यादा गुस्सा हैं की ये सिख और जाट किसान अपने साथ खाने पीने का समान लेकर आए हैं , नाश्ते में दूध और मक्खन खाते हैं , गरम पानी से नहाने की व्यवस्था हैं | उनके कपड़े भी वाशिंग मशीन में धूल रहे हैं , इसलिए कुछ नादान यानहा तक लिख रहे हैं की ये लोग फसल छोड़ कर "”पिकनिक " माना र्हए हैं ! इन नासमझो को नहीं मालूम की 8 डिग्री तापमान में जब वे घर के अंदर हीटर और वारमर लगा केआर सोते हैं तब ये लोग ठंड से बचने का इंतजाम करते हैं |

अक्सर आंदोलनो में सरकार बिजली - पानी की आपूर्ति बंद कर लोगो को मजबूर कर दिया करती थी | परंतु इस बार मोदी सरकार को एक ऐसे विरोधी से पाला पड़ा हैं जो आंदोलन के लिए अपनी सप्लाइ का बंदोबस्त कर के आए हैं | अक्सर चैनल वाले पुछते हैं की की आप कितने दिनो का खाना -पानी लेकर आए हो ? तब इंका जवाब होता हैं 550 साल से तो हमारा लंगर चला आ रहा हैं ,आगे नानक की मर्जी |

जिस प्रकार बीजेपी और उनके आरएसएस तथा विसव हिन्दू परिषद ने राम मंदिर के आंदोलन में धरम और राजनीति को मिला कर सरकार बनाई , अब उसी का जवाब हैं की सिख काश्तकार अपने धरम और और और अपनी मांग {{ तीनों क्रशी कानूनों का वापस लेने }} के लेकर राजधानी को घेर कर बैठे हैं | इतना ही नहीं सरकार और बीजेपी तथा भक्तो के कु प्रचार के जवाब के लिए किसान पुत्रो ने नयी वेब साइट बना ली हैं ,जिसके द्वरा वे सरकारी नेताओ के खोखले दावो का भन्दा फोड़ कर रहे हैं |

जिस प्रकार पहले इस मसले को सुलझाने के लिए क्रशी मंत्री तोमर किसानो के साथ बैठक करते रहे , फिर सरकार में नंबर 2 अमित शाह मैदान में आए पर बात बनी नहीं | फिलहाल अमित शाह बंगाल के विधान सभा चुनावो के लिए सभी वाजिब और गैर वाजिब हथकंडे अपना कर ममता बनेरजी की सरकार को हटाना चाहते हैं अगर ऐसा न हो पाया तो उनका निशाना राष्ट्रपति शासन लगा कर अपने अधिकारियों की मददा से चुनाव जितना हैं | वैसे यह हथकंडा दिल्ली के चुनावो मीन बुरी तरह फ़ेल हुआ हैं | लेकिन जिस प्रकार मध्य प्रदेश में दल बादल कराकर सरकार गिराई ---उसका भी प्लान तैयार हैं |


प्रधान मंत्री के कहे पर विश्वास नहीं :- किसानो का कहना हैं की जब तक सरकार किसान से संभण्डित तीनों कानून वापस नहीं लेती हमारा आंदोलन चलता रहेगा | यह आंदोलन अंग्रेज़ो के खिलाफ वैसा ही हैं -जैसा गांधी जी ने असहयोग आंदोलन में किया था | आज देश का किसान अपनी सब्जी की फसल को मिट्टी के भाव बेचने पर मजबूर हैं | केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने एक चैनल को बताया की कैसे उन्होने मुजफ्फरपुर के गोभी उत्पादक को दस रुपया किलो का भाव दिल्ली के व्यापारी से दिलवाया | परंतु उसी किसान ने दूसरे चैनल को बताया की थोड़ा सी फसल को जरूर दिल्ली वाले लेगाए | परंतु बाकी फसल के लिए हम तीन दिन से इंतज़ार कर रहे हैं !!! इस प्रकार आचमन द्वरा स्नान करने के इस कर्मकांड से सरकार की किरकिरी ज्यादा हुई | भले ही रविशंकर प्रसाद अपने प्रयास के गुण गाये 

|

नरेंद्र मोदी जी बार बार कह रहे हैं की विरोधी दल इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं , पर वे भूल जाते है की मनमोहन सिंह के समय जब पेट्रोल 40 रुपए से बढा कर 45 रुपए हुआ था तब समूची बीजेपी पार्टी देश में आंदोलन किया था ! घरेलू गॅस के दामो में व्रधी पर तो श्रीमति ईरानी और हेमा मालिनी जी ने सिने पर तख्ती टांग कर सदको जाम किया था | यानहा तो देश के अन्नदाता का मामला हैं , और इस आंदोलन में कोई भी राजनाइटिक पार्टी को आंदोलनकारी किसान अपना मंच नहीं दे रहे हैं | जैसे अन्न हज्जारे के आंदोलन के समय हुआ था , तब पतंजाली सेठ भी मंच पर थे | जैसे अब अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए एक बार फिर भ्ग्वधारियों को कटोरा हाह में देकर घर -घर चंदा मांगने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं |

हालांकि अशोक सिंघल के समय राम जन्म भूमि न्यास के लिए देश से एकत्र किए गए 140 करोड़ रुपये का हिसाब हिन्दू महा सभा के पाधिकारी मांग रहे ,जिसे बताने के लिए कोई तैयार नहीं |

जब देश का प्रधान मंत्री सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना कर सेंट्रल विस्टा का भूमि पूजन करे , जो बंगाल मे राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए अपनी पार्टी के आद्यकश और ग्राहमन्त्री को बार बार भेजे , उसके कथन पर कौन विश्वास करेगा ???

No comments:

Post a Comment